Breaking News

जियो लाया हॉटस्टार के माध्यम से घर बैठे मोबाइल पे ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ को देखने का मौका, अभिनेता सुशांत की इस फिल्म ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

लखनऊ। जियो निरंतर अपने ग्राहकों के लिए नए किफायती प्लान्स लांच करता रहता है। कोरोना के मध्य जब लोग घर पे ही बैठने के लिए बाध्य हैं, तो वे घर के ही मनोरंजन के साधनों पे निर्भर हैं जैसे टीवी व मोबाइल। लोगों की ज़रूरतों के हिसाब से हाल ही में जियो ने अपने ग्राहकों को बेहतर मनोरंजन उपलब्ध कराने के लिए OTT प्लेटफार्म ‘हॉटस्टार’ से हाथ मिलाया है।

इस गढ़बंधन से जियो के ग्राहकों को साल भर के लिए हॉटस्टार के VIP कंटेंट को देखने का मौका मिलेगा। इस पहल से लोगों को घर पे ही नयी बड़ी फिल्मों का ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ देखने का मौका मिलेगा। स्वर्गीय अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’ अभी हाल ही में हॉटस्टार पे 24 जुलाई को रिलीज़ हुई है जिसने लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और जिसे अब तक की OTT प्लेटफार्म रिलीज़ फिल्मों में सबसे ज़्यादा ओपनिंग मिली है।

यह बड़ी फिल्में केवल हॉटस्टार पे ही रिलीज़ होंगी जिसमें से प्रमुख हैं आलिया भट्ट की ‘सड़क-2’, अक्षय कुमार की ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ इत्यादि। इसी क्रम में जियो ने रु 401 एवं रु. 2599 का रिचार्ज प्लान लांच किया है जिसके माध्यम से लोगों को पर्याप्त मोबाइल डाटा के अतिरिक्त हॉटस्टार के VIP कंटेंट को भी देखने का मौका मिलेगा।

रुपये 401 के प्लान में उपभोक्ताओं को जहां साल भर के लिए हॉटस्टार का VIP सब्सक्रिप्शन मिलेगा, उसके साथ ही 28 दिनों के लिए 3 GB डाटा प्रतिदिन मिलेगा। जियो का हॉटस्टार रहित वाला प्लान रु 349 का पड़ता है जिसमें 3 GB प्रतिदिन डाटा 28 दिनों के लिए मिलता है। इसकी तुलना में सिर्फ रु 52 अधिक देने पे (रु 401 में) जियो के उपभोक्ताओं को साल भर का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन मिल जाता है। हॉटस्टार का साल भर का VIP प्लान अलग से लेने पे रु 399 का पड़ता है।

इसी तरह जिन्हें साल भर के लिए मोबाइल डाटा चाहिए, उनके लिए भी जियो एक आकर्षक प्लान लाया है रुपए 2599 का, जिसके अंतर्गत उपभोक्ताओं को साल भर के हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन के साथ साथ, साल भर (365 दिन) के लिए 2 GB डाटा भी प्रतिदिन मिलता है।

जियो की यह पहल अपने आप में बहुत अनूठी है क्यूंकि आज के समय में सभी प्लैटफॉर्म्स की तुलना में हॉटस्टार का संग्रह काफी विशाल है जिसमें कई बड़ी फिल्मों का संग्रह है। इसके अलावा क्रिकेट, वेब सीरीज, सीरियल्स, हॉलीवुड की फिल्में, बच्चों की पढाई की सामग्री, कार्टून फिल्में इत्यादि भी हैं।

About Samar Saleel

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...