देश की प्रमुख परफॉर्मेंस बाइक निर्माता कंपनी Royal Enfield लंबे समय से भारतीय मार्केट में अपने बेहतरीन बाइक्स को पेश कर रही है. कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में 350 सीसी, 500 सीसी व 650 सीसी की इंजन क्षमता वाली बाइक्स शामिल हैं. लेकिन अब समाचार आ रही है कि कंपनी भारतीय मार्केट में अपने 500cc की बाइक्स की बिक्री बंद कर सकती है. इस इंजन का इस्तेमाल कंपनी अपने क्लॉसिक व थंडरबर्ड जैसे प्रसिद्ध मॉडल में भी करती है, तो आइये जानते हैं क्या है वजह —
दरअसल, ये पूरा मुद्दा ही BS-6 अपडेशन को लेकर है. अगले वर्ष मार्च महीने से देश भर में केवल BS-6 मानक वाले इंजनों का ही इस्तेमाल वाहनों में किया जाएगा. ऐसे में सभी वाहन निर्माताओं को अपने वाहनों को अपडेट करना होगा. वहीं Royal Enfield की 500 सीसी की क्षमता वाली बाइक्स की बिक्री कुछ खास नहीं है, पिछले कुछ समय में इन बाइक्स की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है. वहीं ऐसा भी माना जा रहा है कि इन बाइक्स को अपडेट किया जाता है तो बाइक्स की मूल्य में भी इजाफा होगा, जिसका प्रभाव इनकी बिक्री पर पड़ेगा.
फिलहाल इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. लाइव मिंट में छपी रिपोर्ट के अनुसार मौजूदा 350cc व 500cc की क्षमता के इंजन नए मानकों का पालन नहीं करते हैं व 500 सीसी की बाइक्स की गिरती मांग व अपडेट करने के दौरान उंची मूल्य के चलते अगले वर्ष से कंपनी 500 सीसी की बाइक्स की बिक्री बंद कर सकती है.