Breaking News

एक दिन पहले बाजार करने को निकले युवक का शव बंबे में पड़ा मिला, परिजनों में मचा कोहराम

औरैया। अजीतमल क्षेत्र के ग्राम भीखेपुर के पास जैनपुर खाकी बंबा पर शनिवार सुबह एक युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस की सूचना दी। पहचान होने पर परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। परिजनों ने बताया की शुक्रवार की शाम को बाजार जाने की बात कहकर निकले थे तब से सभी लोग तलाश कर रहे थे।

👉🏼‘उन्हें सिर्फ लेना आता है, उनके पास देने का इरादा नहीं’, सीएम एकनाथ शिंदे का कांग्रेस पर हमला

एक दिन पहले बाजार करने को निकले युवक का शव बंबे में पड़ा मिला, परिजनों में मचा कोहराम

जैनपुर भीखेपुर निवासी 27 वर्षीय अजय कुमार पुत्र किशन गोपाल शुक्रवार शाम करीब चार बजे बाजार जाने की बात कहकर घर से बाइक से निकला था। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चला।

👉 प्रेम प्रसंग में फंदे पर झूली किशोरी, प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

एक दिन पहले बाजार करने को निकले युवक का शव बंबे में पड़ा मिला, परिजनों में मचा कोहराम

शनिवार की सुबह बंबा में एक युवक का शव उतराता हुआ मिला तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव बाहर निकाला और पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी। बंबे के पास में ही युवक की मोटरसाइकिल भी खड़ी मिली। रोते बिलखते परिजन आ गए।

Please watch this video also

एक दिन पहले बाजार करने को निकले युवक का शव बंबे में पड़ा मिला, परिजनों में मचा कोहराम

मृतक अजय की शादी इसी साल फरवरी में मुड़ेना रूपशाह निवासी तान्या के साथ हुई थी। पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक दो भाईयों में छोटा है, बड़ा भाई राम केश है जो परिवार सहित दिल्ली में रहता है। तीन बहिनें मीना, संजो, शकुंतला है तीनों की शादी हो चुकी। जीजा के बुलाने पर अजय उसके घर गया था।

एक दिन पहले बाजार करने को निकले युवक का शव बंबे में पड़ा मिला, परिजनों में मचा कोहराम

कोतवाल राजकुमार का कहना है की सुबह बहन के घर से आते समय यह बंबा के किनारे शौच करने लगा और पैर फिसलने से मौत हुई है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा, अन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है।

रिपोर्ट-संदीप राठौर चुनमुन 

About reporter

Check Also

मेदांता अस्पताल पत्रकारों का करेगा रियायती दर पर इलाज, MOU किया हस्ताक्षर

लखनऊ। मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) लखनऊ इकाई द्वारा 16 फरवरी को पत्रकारों के हितार्थ एक ...