Breaking News

महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर राम नगरी में श्रध्दालुओं की उमड़ी भारी भीड़, सरयू सलिला में लगाई डुबकी

अयोध्या। महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। मुख्य मार्ग से लेकर शहर की गलियां ठसाठस भरी हुई हैं, पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में डुबकी लगाई और दान पुण्य किया।

रूस का यूक्रेन पर मिसाइल हमला, डर के चलते सरकार ने रोकी बिजली आपूर्ति, कई शहर अंधेरे में डूबे

महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर राम नगरी में श्रध्दालुओं की उमड़ी भारी भीड़, सरयू सलिला में लगाई डुबकी

मकर संक्रांति पर महाकुंभ में अमृत स्नान के उपरांत अयोध्या में बुधवार को भारी भीड़ उमड़ी, इसके चलते सभी प्रशासनिक इंतजाम धरे के धरे रह गए। हाल यह है कि हाईवे, मुख्य मार्ग व गलियां श्रद्धालुओं से ठसाठस भरी हुई है, पैदल भी चलना मुश्किल हो रहा है। रामलला व हनुमानगढ़ी पर श्रद्धालुओं की कतार रामपथ तक पहुंच गई है। भोर से ही सरयू नदी में स्नान कर दान पुण्य करने का सिलसिला जारी है।

हाईवे से रामनगरी में आने वाले मार्ग रामघाट, वासुदेव घाट, छोटी छावनी, रायगंज, कनीगंज आदि क्षेत्रों की गलियों में तिल रखने की जगह नहीं है। भीड़ को देखते हुए चारों तरफ रास्तों को सील किया गया है, दो पहिया वाहनों के चलने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।

महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर राम नगरी में श्रध्दालुओं की उमड़ी भारी भीड़, सरयू सलिला में लगाई डुबकी

चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा न चलने से लोग रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट नहीं पहुंच पा रहे हैं। जाम में फंसे अधिकांश लोगों की ट्रेनें छूट गई है। हालांकि सभी चौराहों पर यातायात पुलिस कर्मी तैनात हैं, लेकिन भीड़ को देखकर वह बेबस नजर आ रहे हैं।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और वास्तविक समय यात्रा जानकारी को बढ़ावा देने के लिए मार्गदर्शी ऐप

लखनऊ। परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य सड़क ...