Breaking News

मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन गुरुवार को, नामांकन सभा को सम्बोधित करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर भाजपा नामांकन सभा का आयोजन करेगी। गुरुवार को प्रातः दस बजे विधानसभा क्षेत्र के मिल्कीपुर पेट्रोल पम्प के बगल मैदान में सभा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी सम्बोधित करेंगे। प्रदेश सरकार के सात मंत्रियों की नामांकन सभा में मौजूदगी रहेगी।

देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेकर सपा प्रत्याशी ने किया नामांकन, बोले- बड़े अंतर से जीतेंगे

मिल्कीपुर विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी का नामांकन गुरुवार को, नामांकन सभा को सम्बोधित करेंगे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

मिल्कीपुर के भाजपा प्रत्याशी चन्द्रभानु पासवान के गुरुवार को होने वाले नामांकन को लेकर भाजपा ने तैयारियां पूरी कर ली है। नामांकन सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। विधानसभा के हर क्षेत्र व बाजारो से लोगों को सभा के लिए आमंत्रित किया गया है। चुनाव संचालन समिति ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। लगातार पार्टी के पदाधिकारी बैठकें करके चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे है। जिले के पदाधिकारियों को चुनाव को लेकर विशेष जिम्मेदारियां सौपी गई है।

भारत के दुश्मनों पर नरमी बरत रहा बांग्लादेश? उल्फा उग्रवादी की उम्रकैद की सजा घटाकर 14 साल की

जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि नामांकन सभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव को लेकर जनता इस बार भाजपा के प्रति उत्साहित नजर आ रही है। बूथ स्तर पर पदाधिकारियों सम्पर्क व संवाद शुरु कर दिया है। छोटे-छोटे ग्रुपों में पदाधिकारी बैठकें करके चुनाव की समीक्षा कर रहे है। जिला मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि 10 बजे नामांकन सभा शुरु हो जाएगी। सभा की व्यवस्थाओं के लिए कार्यकर्ताओं की टीम को लगाया गया है।

सभा के दौरान प्रदेश सरकार के मंत्रियों में स्वतंत्रदेव सिंह, सूर्य प्रताप शाही, जेपीएस राठौर, गिरीश चन्द्र यादव, मयंकेश्वर शरण सिंह, दयाशंकर मिश्र दयालु, सतीश शर्मा के साथ में एमएलसी अवनीश पटेल, पुष्पेन्द्र पासी सहित जिले के जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर राम नगरी में श्रध्दालुओं की उमड़ी भारी भीड़, सरयू सलिला में लगाई डुबकी

अयोध्या। महाकुंभ स्नान पर्व को लेकर अयोध्या में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। मुख्य ...