मां काली, शिव पार्वती, राधा-कृष्ण सहित कई देवी-देवताओं की झांकियां रहीं आकर्षण का केंद्र
रूरुगंज/औरैया। जिले के रूरूगंज कस्बा में नव दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के तत्वधान में शारदीय नवरात्रि के पहले दिन जगत जननी मां दुर्गा की शोभा यात्रा व कलश यात्रा धूमधाम से निकाली गई। इसके उपरांत विधिवत पूजा-अर्चना करके घट व देवी मूर्ति की स्थापना की गई। शोभायात्रा में गाजे बाजे के साथ डीजे की धुनों पर थिरकते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
रूरूगंज में गुरुवार को पुराने डाकघर के सामने बने देवी पंडाल से शुरू हुई शोभा यात्रा पूरे कस्बा के मार्गों व मंदिरों से गुजरती हुई देर शाम करीब 7 बजे पुनः पंडाल में आकर समाप्त हुई।
देवी पांडाल में मां आदि शक्ति की विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए मूर्ति की स्थापना की गई। मां भगवती की शोभा यात्रा के दौरान मां काली के अलावा शिव पार्वती, राधा कृष्ण समेत अन्य देवी देवताओं की झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं।
👉 अयोध्या में राम मंदिर के शिखर का काम हुआ शुरू, लगेंगे चार महीने
जैसे ही शोभायात्रा पांडाल से कस्बा के बाजार में पहुंची तो सभी व्यापारी अपनी अपनी दुकानें बंद कर यात्रा में सम्मलित हुए।सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जो पूरी यात्रा के दौरान डीजे पर बज रहे भक्ति गीतों की धुनों पर थिरकते रहे।
नव दुर्गा पूजा महोत्सव समिति रूरूगंज के अध्यक्ष डॉ. सुनील राजपूत ने बताया कि आज माता की प्रतिमा और घट की स्थापना के साथ महोत्सव की शुरूआत हो गई।
ये कार्यक्रम अगले नौ दिन तक चलेगा। नवमी के दिन हवन व भंडारे की व्यवस्था रहेगी। विजय दशमी के दिन धूमधाम से मां भगवती की विसर्जन यात्रा निकाल कर मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा।
इस मौके पर सुरेंद्र गुप्ता बबलू, आशीष सविता, गौरव गुप्ता, चुनमुन ठाकुर, शीलू राजपूत, प्रदीप अग्निहोत्री, जिपंस अवनेश चक, प्रद्युम्न भदौरिया, लकी गुप्ता, सत्यम गुप्ता, रौनक गुप्ता, गणेश गुप्ता, शिवम राठौर, भोले सक्सेना, सचिन राठौर, वीरू राजावत आदि ने शोभा यात्रा में भाग लिया।
संरक्षक डॉ. दयाराम राजपूत, उदय नारायण सविता, अनिल शंखवार व मुकेश गुप्ता आदि ने बताया कि पूजा समिति की तरफ से नवरात्र में प्रत्येक रात्रि को भजन कीर्तन के साथ मां शेरा वाली की महाआरती का कार्यक्रम आयोजित होता है।