लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और डॉ के सत्यनारायण, केंद्रीय तसर अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान (सीटीआर एंड टीआई), रांची, झारखंड के निदेशक ने केंद्रीय रेशम बोर्ड (सीएसबी) कपड़ा मंत्रालय, बेंगलुरु, कर्नाटक और लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ के बीच हुए एक समझौता (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस मौके पर प्रोमो सेराजुद्दीन, प्रो अमिता कनौजिया, डॉ जेपी पाण्डेय और डॉ जे बिनकादकट्टी भी उपस्थित थे।
समझौता ज्ञापन नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार अनुसंधान के क्षेत्रों में उत्कृष्टता को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाने और कार्यक्रमों को निष्पादित करने में पारस्परिक सहायता की सुविधा प्रदान करेगा। यह करार, व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देगा और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक अनुसंधान को उत्प्रेरित करेगा।
👉नौ दिन कन्या पूजकर सब जाते है भूल, देवी के नवरात्र तब लगते सभी फिजूल!
इतना ही नहीं यह वैज्ञानिकों, संकार्यों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगा। साथ ही परियोजनाओं की सुविधा प्रदान करेगा। समझौता ज्ञापन में प्रावधान है कि दोनों पक्ष दोनों संस्थानों में बुनियादी सुविधाओं को साझा करेंगे।