भारतीय मार्केट में अपनी एक नयी बाइक को पेश किया है. कंपनी ने अपनी 90वीं वर्षगांठ पर इस एनिवर्सरी एडिशन बाइक को लांच किया है. इस बाइक की मूल्य 1.72 लाख रुपये तय की गई है. ये एक लिमिटेड एडिशन बाइक है जिसके महज 90 यूनिट्स की ही बिक्री की जाएगी. कंपनी के इस नए ‘90th Anniversary Edition’ बाइक में कुछ नए विशेषता को भी शामिल किया गया है.
Jawa के फैंस के लिए इस समय सबसे बड़ी समस्या इसके बाइक्स की डिलीवरी बनी हुई है. देश के कई शहरों में कंपनी की दोनों बाइक्स जावा मोटरसाइकिल व जावा 42 का वेटिंग पीरियड 8 से 10 महीने तक पहुंच चुका है. ऐसे में ये नयी लिमिटेड एडिशन बाइक उन 90 भाग्यशाली खरीदारों के लिए बेहतर मौका साबित हो सकते हैं.
बता दें कि, ये लिमिटेड एडिशन बाइक आगामी 15 अक्टूबर को डीलरशिप तक पहुंचना शुरु हो जाएगी. इसके अतिरिक्त जिन ग्राहकों ने पहले से इस बाइक की बुकिंग करा रखी है या फिर जो ग्राहक आगामी 22 अक्टूबर के पहले इस बाइक की बुकिंग कराएंगे उनका नाम लक्की ड्रा द्वारा निकाला जाएगा. सबसे खास बात ये है कि लक्की ड्रा में नाम आने के तत्काल बाद ही बाइक की डिलीवरी कर दी जाएगी.
Jawa की इस लिमिटेड एडिशन बाइक में कंपनी ने डुअल चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम को शामिल किया है. इसे रेड व इवरी पेंट स्कीम से सजाया गया है जो कि कंपनी की पहली मोटरसाइकिल Jawa 500 OHV से प्रेरित है. कंपनी ने अपनी पहली बाइक सन 1929 में लांच किया था. इस बाइक के फ्यूल टैंक पर कंपनी ने 90वीं वर्षगांठ के प्रतीक के तौर पर एक एम्बेलम भी लगाया है.
इन कॉस्मेटिक परिवर्तन के अतिरिक्त इस बाइक का मैकेनिज्म पहले की तरह है. इसमें कंपनी ने 293cc की क्षमता का सिंगल सिलिंडर युक्त लिक्विड कूल्ड DOHC इंजन का इस्तेमाल किया है. जो कि 27hp की क्षमता व 28Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी जल्द ही भारतीय मार्केट में अपनी तीन नयी बाइक्स को भी लांच करने वाली है. इन बाइक्स से आगामी 15 नवंबर को पर्दा उठेगा.