Breaking News

अवैध प्लाटिंग पर शिथिल कार्रवाई में अभियंताओं को फटकार, जोनल अफसर से रिपोर्ट तलब

• उपाध्यक्ष ने नयी आवासीय योजना के लिए चिन्हित किये गये क्षेत्र का किया निरीक्षण

• जानकीपुरम के सेक्टर-जे में अवस्थापना निधि से बनेगा खेल मैदान, जल्द शुरू होगा कार्य

Lucknow। लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार (Prathamesh Kumar) ने गुरूवार को प्रवर्तन जोन-4 का निरीक्षण किया। इस दौरान सीतापुर रोड व आईआईएम रोड के मध्य नयी आवासीय योजना के लिए चिन्हित की गयी भूमि पर अवैध निर्माण व प्लाटिंग मिलने उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन टीम को जमकर फटकार लगायी। साथ ही अवैध प्लाटिंग के खिलाफ शिथिल कार्रवाई पर जोनल अफसर से रिपोर्ट तलब की गयी है। इस दौरान उपाध्यक्ष ने विकास एवं सौंदर्यीकरण के विभिन्न कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने समस्त कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिये।

1090 चौराहे पर हीट वेव से राहत, महापौर सुषमा खर्कवाल ने किया कूलिंग पॉइंट का उद्घाटन

सीतापुर रोड पर नयी आवासीय योजना के लिए बीकेटी तहसील के विभिन्न गांवों की जमीन चिन्हित की गयी है। जिनमें से ग्राम-कमलाबाद, कमलापुर, सैदापुर, पलहारी एवं कोंडारी भौली एलडीए के प्रवर्तन जोन-4 में आते हैं। उपाध्यक्ष के निर्देश पर पूर्व में इन गांवों का ड्रोन सर्वे कराया गया था, जिसमें तमाम जगहों पर अवैध प्लाटिंग व निर्माण कार्य पाये गये थे।

Engineers reprimanded for lax action on illegal plotting, report sought from zonal officer

ड्रोन सर्वे में चिन्हित इन अवैध प्लाटिंग व निर्माण कार्यों को 15 दिन में अभियान चलाकर हटाने के निर्देश दिये गये थे। गुरूवार को जब उपाध्यक्ष ने सीतापुर रोड व आईआईएम रोड से सटे इन क्षेत्रों का निरीक्षण किया तो कुछ जगहों पर अवैध प्लाटिंग पर निर्माण कार्य प्रचलित मिले।

इस पर उपाध्यक्ष ने प्रवर्तन जोन-4 के सहायक अभियंता अनूप श्रीवास्तव व अवर अभियंता विवेक पटेल को जमकर फटकार लगायी। साथ ही जोनल अधिकारी वन्दना पाण्डेय से नाराजगी जताते हुए मामले में रिपोर्ट तलब की है। उपाध्यक्ष ने निर्देश दिये कि जल्द से जल्द चिन्हित क्षेत्र में सभी अवैध प्लाटिंग का ध्वस्तीकरण कराते हुए स्थल पर सूचना बोर्ड लगाये जाएं।

खेल मैदान व तालाब का होगा कायाकल्प

इस दौरान उपाध्यक्ष ने जानकीपुरम के सेक्टर-ई में स्थित तालाब का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सौंदर्यीकरण के अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने जानकीपुरम के सेक्टर-जे में स्थित खेल मैदान का निरीक्षण किया।

उक्त खेल मैदान के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए अवस्थापना निधि से बजट स्वीकृत किया गया है। उपाध्यक्ष ने अभियंत्रण जोन-5 के सहायक अभियंता गौरव सिंह को निर्देशित किया कि इस्टीमेट स्वीकृत कराकर जल्द से जल्द स्थल पर कार्य शुरू कराया जाए।

3 माह में तैयार हो जाएगा कल्याण मण्डप

उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने सीतापुर रोड पर कब्जा मुक्त कराई गई जमीन पर किसानों के लिए निर्मित किये गये 177 व्यावसायिक चबूतरों का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने चबूतरों के पास खाली भूमि पर हॉर्टीकल्चर का कार्य कराने के निर्देश दिये। इसके बाद उन्होंने फैजुल्लागंज के दाऊद नगर में सामुदायिक सुविधा के लिए निर्मित किये जा रहे कल्याण मण्डप का निरीक्षण किया।

अवगत कराया गया कि निर्माण कार्य 03 माह के अंदर पूर्ण हो जाएगा। इस क्रम में उपाध्यक्ष ने सोपान इन्क्लेव का भी निरीक्षण किया। जहां उन्होंने आवासीय परिसर के पास स्थित कबाड़ मंडी के आवंटन/निबंधन से सम्बंधित पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।

About reporter

Check Also

नवीन परिसर मैं निर्माणाधीन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करें- डॉ बिजेंद्र सिंह

अयोध्या,(जय प्रकाश सिंह)। डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय (Dr. Ram Manohar Lohia Avadh University) नवीन ...