Breaking News

WTC फाइनल से पहले एक नजर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर, कौन है किस पर भारी?

क्या पाकिस्तान ने खो दिया अपना करीबी साथी? दुनिया के सबसे बड़े देश ने किया दावा—भारत और चीन के साथ मजबूत रिश्तों की ओर

ICC WTC Final 2025: 11 जून से लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इन दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, लेकिन महत्वपूर्ण है जानना कि पिछले 10 मैचों में किसका पलड़ा भारी रहा है. यहां आपको बता रहे हैं कि दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड आंकड़े.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इस चक्र में साउथ अफ्रीका टीम अंक तालिका में पहले स्थान पर रही थी. उसने 12 में से 8 मैच जीते थे. जबकि दूसरे नंबर पर रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने 19 मैच खेले थे, जिसमें से 13 जीते और 4 हारे थे.

साउथ अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड

दोनों देशों के बीच पहला टेस्ट 1902 में खेला गया था, तब से लेकर अभी तक कुल 101 मैच खेले जा चुके हैं. इसमें ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है, उसने 54 मैच जीते हैं जबकि साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 26 मैच जीते हैं. 21 टेस्ट दोनों के बीच ड्रा रहे हैं, लेकिन जरुरी आंकड़ा है पिछले 10 मैचों का. क्योंकि इसमें कई वो प्लेयर्स भी हैं जो फाइनल में खेलेंगे.

पिछले 10 टेस्ट मैचों की बात करें तो इसमें साउथ अफ्रीका का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है. इनमें से सिर्फ 1 मैच ड्रा रहा है जबकि 5 बार साउथ अफ्रीका की टीम जीती है. 4 बार ऑस्ट्रेलिया जीती है.

SA vs AUS WTC Final Timing, Date, Venue

 

    • तारीख- 11 से 15 जून

 

    • रिजर्व डे- 16 जून

 

    • समय- भारतीय समयनुसार दोपहर 3 बजे से

 

    • वेन्यू- लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड

 

भारत में कहां होगा WTC फाइनल का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग

भारत में डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार वेबसाइट पर ऐप पर होगी.

डब्ल्यूटीसी फाइनल में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड

दक्षिण अफ्रीका: टोनी डी ज़ोरज़ी, रयान रिकेल्टन, एडन मार्क्रम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी.

ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मेरेनस लाबुषाणया, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंगलिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, जोश हेज़लवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमैन.

About reporter

Check Also

दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 69 रन, मार्करम और बवुमा की साझेदारी ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों की कर दी हालत पतली

ईरान ने इज़रायल के एयर डिफेंस सिस्टम को किया भेद, रक्षा मुख्यालय पर आकर गिरी ...