Breaking News

न्यूजीलैंड क्रिकेट में एक नए सितारे का हुआ है जन्म

न्यूजीलैंड क्रिकेट में एक नए सितारे का जन्म हुआ है. वह भी ऐसा, जो तेज गति से लंबी पारी भी खेलने में सक्षम है  चौके-छक्के ऐसे मारता है, जैसे युवराज  सहवाग मारा करते थे. आक्रमक शैली में लंबी पारियां खेलने वाले बल्लेबाज का का नाम डेवोन कॉन्वे. इन्होंने न्यूजीलैंड के घरेलू टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में वेलिंगटन फायरबर्ड्स की टीम की तरफ से नाबाद 261 रन ठोक डाले. इसके लिए उन्होंने महज 299 गेंदें ली  इस दौरान 174 रन तो सिर्फ बाउंड्री से हासिल की. अपनी इस पारी में कोन्वे ने 36 चौकों  पांच छक्के लगाए. यह कारनामा उन्होंने अपनी टीम के दूसरे दौर के मैच में केंटरबरी के विरूद्ध किया.

दक्षिण अफ्रीकी मूल का है यह बल्लेबाज

डेवोन कॉन्वे मूल रूप से दक्षिण अफ्रीका के हैं. उनका जन्म दक्षिण अफ्रीका में ही हुआ है. विवाह के बाद वह  उनकी पत्नी किम जोहानिसबर्ग से वेलिंगटन आकर बस गए. वह दो वर्ष से न्यूजीलैंड में हैं  वहां के घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. वह सितंबर 2020 में न्यूजीलैंड की ओर से क्रिकेट खेलने की पात्रता हासिल कर लेंगे. न्यजीलैंड में वहां की नागरिकता हासिल कर राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए यह आवश्यक शर्त यह है कि कोई खिलाड़ी तीन वर्ष तक न्यूजीलैंड में रहकर किसी दूसरे देश की टीम की तरफ से न खेले. इस लिहाज से अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 दुनिया कप के लिए वह न्यूजीलैंड टीम में शामिल होने के बड़े दावेदार के तौर पर देखे जा रहे हैं.

पिछले सत्र में में भी बनाया था सबसे ज्यादा रन

28 वर्ष कॉन्वे न्यूजीलैंड की घरेलू टीम वेलिंगटन फायरबर्ड्स की तरफ से क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में खेलते हैं  खूब रन बरसा रहे हैं. पिछले वर्ष उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट के घरेलू टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था. वह प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में ही 82.37 की औसत से सबसे ज्यादा 659 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे. इनमें दो शतक  दो अर्धशतक भी था. इतना ही नहीं उन्होंने पिछले वर्ष भी नाबाद दोहरा शतक जड़ा था. पिछले सीजन में 203 रन पर नाबाद रहे थे.

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...