Breaking News

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी ने की जेल में आत्महत्या की कोशिश

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन ने जेल में आत्महत्या की कोशिश की है. जेल के गार्ड ने उन्हें मौके पर बचा लिया. नलिनी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. हालांकि नलिनी ने किस तरीके से खुदकुशी की कोशिश की, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.

गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में नलिनी श्रीहरन वेल्लोर जेल में उम्र कैद की सजा काट रही है. वह 29 साल से इस जेल में कैद है. और यह पहला मौका है जब उसने ऐसा कदम उठाने की कोशिश की है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नलिनी के वकील पुगलेंती ने बताया कि सुबह नलिनी का जेल में साथी महिला कैदी से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद ही उसने ये कदम उठाया. अभी वह ठीक है.

इस बीच नलिनी के पति मुरुगन ने उसे दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है. उनका कहना है कि जेल में नलिनी की जान को लेकर भी खतरा हो सकता है. नलिनी को 2019 में एक महीने की पैरोल मिली थी. तब उसकी बेटी की शादी थी.

About Aditya Jaiswal

Check Also

लखनऊ पूर्व विधानसभा के लिए ओपी श्रीवास्तव ने किया नामंकन

लखनऊ(ब्यूरो)। भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव ने लखनऊ पूर्व विधासभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव ...