पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन ने जेल में आत्महत्या की कोशिश की है. जेल के गार्ड ने उन्हें मौके पर बचा लिया. नलिनी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल उनकी हालत ठीक बताई जा रही है. हालांकि नलिनी ने किस तरीके से खुदकुशी की कोशिश की, अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
गौरतलब है कि पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या मामले में नलिनी श्रीहरन वेल्लोर जेल में उम्र कैद की सजा काट रही है. वह 29 साल से इस जेल में कैद है. और यह पहला मौका है जब उसने ऐसा कदम उठाने की कोशिश की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नलिनी के वकील पुगलेंती ने बताया कि सुबह नलिनी का जेल में साथी महिला कैदी से झगड़ा हुआ था. जिसके बाद ही उसने ये कदम उठाया. अभी वह ठीक है.
इस बीच नलिनी के पति मुरुगन ने उसे दूसरी जेल में ट्रांसफर करने की मांग की है. उनका कहना है कि जेल में नलिनी की जान को लेकर भी खतरा हो सकता है. नलिनी को 2019 में एक महीने की पैरोल मिली थी. तब उसकी बेटी की शादी थी.