Breaking News

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड ने डे-नाइट टेस्ट मैच खेलने का दे दिया है प्रस्ताव

 भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (Bangladesh Cricket Board) को डे-नाइट टेस्ट (Day Night Test) मैच खेलने का प्रस्ताव दे दिया है अब बीसीसीआई को बांग्लादेश बोर्ड के जवाब का इंतजार है अगर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इस पर सहमति देता है तो फिर 22 नवंबर से कोलकाता (Kolkata) के ईडन गार्डंस पर टीम इंडिया अपना पहला डे-नाइट टेस्ट मैच खेल सकती है मगर इस टेस्ट से पहले ही बीसीसीआई के सामने एक नयी चुनौती आ गई है सबसे बड़ी चुनौती भारतीय दशा के हिसाब से गुणवत्ता वाली गुलाबी गेंदों (Pink Balls) की उपलब्‍धता सुनिश्चित करने की है

वर्ष 2016 में बीसीसीआई (BCCI) ने एसजी गेंदों (SG Balls) के साथ इस्तेमाल किया था  यहां तक कि दलीप ट्रॉफी के लिए ड्यूक गेंदें तक प्रयोग की थीं मगर यह इस्तेमाल असफल रहा क्योंकि शुरुआती 20 ओवरों के बाद गेंद का रंग फीका पड़ने लगा  इसकी हार्डनेस भी कम हो गई अब इस बारे में बीसीसीआई के एक ऑफिसर ने बोला है कि इंग्लैंड  अन्य राष्ट्रों के नरम मैदानों की तुलना में भारतीय मैदान कठोर होते हैं ऐसे में गेंद का आकार  हार्डनेस बरकरार रखना कठिन हो जाता है

बीसीसीआई (BCCI) ऑफिसर ने कहा, ‘डे-नाइट टेस्ट (Day Night Match) आयोजित करने के लिए बोर्ड को कम से कम 24 गुलाबी गेंदों (Pink Balls) का बंदोवस्त करना होगा ताकि दोनों टीमें मैच प्रैक्टिस कर सकें इसके अतिरिक्त एक बॉल लाइब्रेरी भी बनानी होगी ताकि मैच में आवश्यकता पड़ने पर पुरानी गेंदों का प्रयोग किया जा सके ‘ हाल ही में भारतीय कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी एसजी गेंदों को लेकर नाखुशी जताई थी

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के कैप्टन विराट कोहली (Virat Kohli) ने ये भी बोला था कि एसजी गेंदों की क्वालिटी पहले बहुत ज्यादा अच्छी होती थी, लेकिन अब मुझे नहीं पता कि इसमें गिरावट क्यों आ रही है विराट के अनुसार, ‘ड्यूक गेंदों की क्वालिटी अब भी बहुत ज्यादा अच्छी है कूकाबुरा की गेंदें भी अच्छी हैं इन्होंने गेंदों की क्वालिटी के साथ कोई समझौता नहीं किया ‘ भारतीय टीम को बांग्लादेश के विरूद्ध दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है सीरीज का पहला मैच 14 नवंबर से इंदौर में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 22 नवंबर से कोलकाता में होगा

About Samar Saleel

Check Also

हम्पी महिला कैंडिडेट्स शतरंज में दूसरे स्थान पर रहीं, टाईब्रेकर में चीनी खिलाड़ी को हराया

भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हम्पी ने संयुक्त रूप से शीर्ष पर काबिज चीन की टी लेइ ...