Breaking News

धाकड़ खिलाडी रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज़ हुआ एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन 574 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी. टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन 8 विकेट गंवाने के बाद 574 रन बनाए थे. इस दौरान रविंद्र जडेजा ने नाबाद 175 रन बनाए.

ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 228 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 175 रन बनाए. उनकी इस पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस पारी की बदौलत जडेजा ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया.

मोहाली टेस्ट में रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ मिलकर 104 रन बनाए. उन्होंने 7वें विकेट के लिए रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर 130 रन की साझेदारी निभाई.  शमी ने इस साझेदारी में 20 रनों का योगदान दिया.

बता दें कि मोहाली टेस्ट में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर पहली पारी 574 रन बनाकर घोषित कर दी. इस दौरान जडेजा ने 175 रनों का योगदान दिया. जबकि ऋषभ पंत शतक लगाने से चूक गए. पंत ने 96 रन बनाए.

About News Room lko

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...