लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल (Central Placement Cell) द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव (Placement Drive) में विश्वविद्यालय एवं इसके संबद्ध महाविद्यालयों (Affiliated Colleges) के 11 स्नातक छात्रों का चयन प्रतिष्ठित आईटी कंपनी एचसीएल टेक (IT Company HCL Tech) में हुआ है। इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो आलोक कुमार राय एवं केंद्रीय प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो अनूप कुमार भारतीय ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर कुलपति प्रो आलोक कुमार राय ने कहा कि यह सफलता चयनित विद्यार्थियों की मेहनत, लगन और निरंतर प्रयासों का परिणाम है, जो न केवल उनका गौरव बढ़ाती है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि एक नई शुरुआत है और यह दर्शाती है कि स्पष्ट लक्ष्य और दृढ़ इच्छाशक्ति से किसी भी मंज़िल को पाया जा सकता है।
प्लेसमेंट सेल के एडिशनल डायरेक्टर डॉ हिमांशु पांडेय ने बताया कि एचसीएल टेक की चयन प्रक्रिया में रिज़्यूमे शॉर्टलिस्टिंग, बिज़नेस एचआर राउंड और कैंपस एचआर इंटरव्यू शामिल थे, जिनमें छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। चयनित छात्रों में लखनऊ विश्वविद्यालय से बी.कॉम (ऑनर्स) की छात्रा नंदिनी मिश्रा, बी.कॉम के छात्र अर्श खन्ना, और बीसीए के छात्र अक्षत सुरेन्द्र यादव शामिल हैं।
वहीं संबद्ध महाविद्यालयों से लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ से बीसीए की छात्राएं आंचल विश्वकर्मा और अनामिका दीक्षित, नेशनल पीजी कॉलेज से बीसीए की छात्राएं दिशा पांडेय और आकांक्षा पटेल, मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ से बीसीए की छात्राएं कृति जोशी और प्रत्यक्षा शुक्ला, अवध गर्ल्स डिग्री कॉलेज से बीकॉम की छात्रा सना हाशिम, और द स्टडी हॉल कॉलेज से बी.कॉम की छात्रा वैष्णवी दुबे का चयन हुआ है।
इन सभी छात्रों को ग्रेजुएट ट्रेनी पद पर ₹2.4 लाख वार्षिक पैकेज के साथ नियुक्त किया गया है। डॉ हिमांशु पांडेय ने बताया कि एचसीएल टेक के साथ प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव के अंतर्गत अब तक कुल चार चयन चरण पूरे किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से 54 छात्र-छात्राओं को नौकरी का अवसर मिला है।