बिधूना/औरैया। बिधूना कस्बा स्थित आम आदमी पार्टी कैंप कार्यालय पर गुरुवार को आयोजित हुई बैठक में पार्टी संगठन की मजबूती पर चर्चा किए जाने के साथ उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर प्रत्येक व्यक्ति को 300 यूनिट फ्री बिजली की सुविधा देने का ऐलान किया गया।
इस बैठक को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष सुमेन्द्र पोरवाल ने कहा कि इन दोनों को छोड़कर बड़े पैमाने पर लोग आम आदमी पार्टी के साथ जुड रहे हैं जिससे पार्टी का जनाधार में निरंतर बढ़ रहा है। आम आदमी पार्टी सत्ता परिवर्तन की नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन की राजनीति कर रही है। जिस दिल्ली मॉडल को मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्ली में लागू किया है उसकी सफलता से देश के अन्य राज भी आम आदमी पार्टी की तरफ आशा भरी निगाह से निहार रहे हैं।
जिलाध्यक्ष पोरवाल में कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो 300 यूनिट प्रत्येक व्यक्ति को बिजली फ्री दी जाएगी और 24 घंटे निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर जिला संयोजक चंद्र मोहन यादव अंकित वर्मा आज प्रमुख नेताओं के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर