Breaking News

पिंक बिकिनी व गोल्‍डन शिमर में डांसिंग मूव्‍ज करती नज़र आई अजय देवगन की…

अजय देवगन (Ajay Devgn) के साथ फिल्म ‘दृश्यम’ में उनकी पत्नी की किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस इन दिनों अपने स्‍पेन को वेकेशन को बहुत ज्यादा Miss कर रही हैंवेकेशन से तो वह पहले ही लौट आई हैं लेकिन इस वेकेशन की एक तस्‍वीर  वीडियो श्रिया ने हाल ही में इंस्‍टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया है अपने इस वीडियो में श्रिया पिंक बिकिनी  गोल्‍डन शिमर स्‍विमवीयर में डांसिंग मूव्‍ज करती हुई नजर आ रही हैं वैसे तो श्रिया अपनी व्यक्तिगत जीवन को बहुत ज्यादा ज्‍यादा प्राइवेट रखती हैं  इसी के चलते वो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा चुनिंदा पोस्‍ट ही करती हैं लेकिन उनके इस नए वीडियो से साफ है कि उन्‍होंने अपने इस स्‍पेन के वेकेशन में खासी मस्‍ती की है  इसे वह खूब याद कर रही हैं

श्रिया ने इस वीडियो में बहुत ज्यादा मजेदार डांस मूव्‍ज किए हैं इसके साथ ही श्रिया ने पति के साथ भी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है आप भी देखें श्रिया का यह अंदाज

बता दें कि श्रिया ने अपने रूसी ब्वॉयफ्रेंड से एक प्राइवेट फंक्‍शन में विवाह की थी श्रिया ने राष्‍ट्रीय स्‍तर के टेनिस प्‍लेयर एंड्री कोसचीव से विवाह की है श्रिया की विवाह में बॉलीवुड सेलीब्रिटीज में सिर्फ मनोज बाजपेयी  उनकी पत्‍नी शबाना ही शामिल हुए थे श्रिया तमिल फिल्‍मों का जाना माना नाम हैं  वह कई सुपरहिट फिल्‍मों का हिस्‍सा रह चुकी हैं

About News Room lko

Check Also

प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर और प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ़ इंडिया के प्रेसिडेंट शिबाशीष सरकार ने ओटीटी एडिशन के साथ “टॉयफ़ा 2023” को किया रीलॉन्च

मुंबई। मिस्टर शिवाकुमार सुंदरम (सीईओ- पब्लिशिंग) और बेनेट, कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर, ...