Breaking News

आप नेता सत्येंद्र जैन को मनी लॉन्ड्रिंग केस में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज गया, ये हैं पूरा मामला

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री सत्येंद्र जैन को राहत नहीं मिली है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में इन दिनों जेल की हवा खा रहे हैं.इससे पहले अप्रैल महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थी।

इसमें अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों की संपत्तियां शामिल थीं।हाल ही में खबर आई हैं कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित धनशोधन मामले में आप नेता और दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

उन्होंने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपये के काले धन को भी सफेद किया था। जैन के पास प्रयास, इंडो और अकिंचन नाम की कंपनियों में बड़ी संख्या में शेयर थे।

आपको बता दें कि सत्येंद्र जैन को ED ने मनी लॉन्ड्रिंग के केस में 30 मई को गिरफ्तार किया था और इसके बाद 31 मई को ट्रायल कोर्ट ने सत्येंद्र जैन को 13 जून तक ED की हिरासत में भेज दिया था.

About News Room lko

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...