Breaking News

नोएडा में देर रात सिलेंडर फटने से झुग्गी में लगी आग, 4 लोग गंभीर से घायल

नोएडा के सेक्टर-8 में स्थित झुग्गी में शनिवार देर रात सिलेंडर फटने से लगी आग में जलकर एक ही परिवार के 2 बच्चों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मृतकों में 12 दिन की एक नवजात बच्ची भी शामिल है।

जीसस क्राइस्ट के ऐतिहासिक स्टैच्यू पर गिरी बिजली, नहीं पहुंचा कोई नुकसान

सिलेंडर फटने से झुग्गी में लगी आग

जानकारी के अनुसार, नोएडा के थाना फेस-1 में शनिवार देर रात करीब 02:52 बजे डी-221 सेक्टर-8 की पक्की झुग्गी-झोपड़ी में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। आग की सूचना पर दमकल की 2 गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर रवाना हुईं और मात्र 4 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।

एडीसीपी नोएडा, सीएफओ नोएडा, एसीपी 2 नोएडा व थाना प्रभारी फेस 1 मय पुलिस बल के मौके पर मौजूद हैं। प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में लीकेज की वजह से आग लगना प्रतीत हो रहा है। पीड़ित परिवार अलीगढ़ का रहने वाला है।

दमकल कर्मियों ने वहां जाकर देखा तो रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 6 लोग आग में बुरी तरह झुलस गए थे, जिन्हें पुलिस बल द्वारा तत्काल जिला अस्पताल निठारी भेजा गया।

इसमें से जिला अस्पताल में इलाज के दौरान 2 बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में 12 साल का एक बच्चा और 12 दिन की नवजात लड़की शामिल है। वहीं, जिला अस्पताल से घायल 4 लोगों को दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।

About News Room lko

Check Also

‘तेजस MK1ए सीरीज का पहला विमान हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड ने तैयार किया’; बंगलूरू में पहली सफल उड़ान

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने हल्के लड़ाकू विमान (LCA) तेजस एमके1ए सीरीज का पहला विमान ...