हाल ही में क्राइम का एक मुद्दा हरियाणा से सामने आया है। इस मुद्दे में मिली जानकारी के मुताबिक़ मिंडकोला चौकी पुलिस ने महिला पर जुल्म ढाने वाले आरोपित पति जीते उर्फ जितेंद्र को अरैस्ट कर शुक्रवार को न्यायालय से एक दिन के रिमांड पर लिया है। खबरों के मुताबिक़ इस मुद्दे में मिंडकोला चौकी इंचार्ज अब्बास खान ने दी। जीते गांव रीबड़ का रहने वाला है। इस मुद्दे में महिला का आरोप है कि जीते ने कट्टा दिखाकर उसके साथ जबरन आप्राकृतिक संबंध बनाए व विरोध करने पर बुरी तरह मारा-पीटाइस मुद्दे में पति से परेशान महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बोला है, ”जीते से उसकी विवाह साल 2002 में हुई थी। कुछ समय बाद ही जीते ने उसके साथ हाथापाई प्रारम्भ कर दी थी। दो-तीन साल पहले जीते ने कट्टा दिखाकर उसके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने की प्रयास की। उसके शोर मचाने पर ससुर आ गए तो जीते ने उनके सिर में फावड़ा से वार कर उन्हें जान से मार दिया। इसके बाद उसे भी जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। घरेलू मुद्दा होने के कारण गांववालों ने जीते पर केस नहीं बनने दिया। ”
इस मुद्दे में महिला ने शिकायत में बोला है कि ”इसके बाद जीते का हौसला बढ़ गया। वह उस पर अत्याचार करने लगा। एक महीना पहले वह पीहर गई थी। वहां से पिता उसे छोड़ने आए तो जीते ने उनके साथ बुरा सलूक किया। वह कुछ नहीं कहे व चले गए। रात को बच्चों के सो जाने के बाद जीते उसे दूसरे कमरे में ले गया। बेरहमी से पीटा। हाथ-पैर तोड़ दिए। तीन दिन कमरे में बंद रखा। इस दौरान कट्टा दिखाकर आप्राकृतिक संबंध बनाता रहा। ” वहीं अब इस मुद्दे में मिंडकोला चौकी इंचार्ज अब्बास खान का बोलना है कि ”महिला के पिता ने इसकी जानकारी दी। तब पुलिस जीते के घर पहुंची व महिला को कैद से मुक्त कराया। जीते से पूछताछ की जा रही है। उसने कट्टा कहां छिपा दिया है? इस बारे में पूछताछ की जा रही है। ”