Breaking News

Absconding मुजरिम को पकड़ न्यायालय मे किया पेश

बीनागंज। मुखबिर की सूचना पर चांचौडा पुलिस ने ग्यारह वर्षो से फरार Absconding स्थायी बारंटी रुस्तम भील पुत्र बापुलाल भील निवासी काला पीपल उम्र 38 वर्ष को अपने निवास स्थान से धर दबोचा लिया।

ये भी पढ़ें :- Amway India ने एयर प्यूरिफिकेशन मार्केट में बढ़ाए कदम

Absconding मुजरिम की तलाश

पुलिस को फरार Absconding मुजरिम की तलाश थी पुलिस अधिक्षक एवं अति पुलिस अधिक्षक के निर्देशन में एस.डी.ओ.पी. अलिम खान, थाना प्रभारी रुपेश दुबे के आदेश से आरक्षक राजीव रघुवंशी आरक्षक सोहन अनारे, आरक्षक राकेश सिंगार, आरक्षक कमल डामोर, आरक्षक बबलेश धाकड, की टीम ने घेरा वंदी कर फरार रुस्तम भील को पकडा जिस को थाना चांचौडा ला कर न्यायालय परिसर मे पेश किया उक्त आरोपी अन्य अपराधो में फरारी में है पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

विष्णु शाक्यवार

About Samar Saleel

Check Also

भारत-नेपाल के बीच 10 नए प्रोजेक्ट्स के लिए एमओयू

काठमांडू। भारत सरकार (Government of India) ने अपनी ‘पड़ोसी प्रथम’ नीति (Neighbourhood First’ policy) के ...