लखनऊ। महाशिवरात्रि पर्व के समापन कार्यक्रम के दौरान सदर बाज़ार स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग धाम समिति द्वारा भजन संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मध्य रात्रि से सुबह 6 बजे तक द्वादश ज्योतिर्लिंग का महारुद्राभिषेक के बाद महादेव को छप्पन भोग का प्रसाद अर्पण किया गया।
पंडित मंगरू गौड़ (डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा के बड़े भाई) और सात ब्राह्मणों ने महारुद्राभिषेक संपन्न कराया। कार्यक्रम में जल ऊर्जा मंत्री डा. महेन्द्र प्रताप सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।
महा शिवरात्रि के अवसर पर अग्रवाल सभा सदर बाजार के अध्यक्ष मनोज कुमार गोयल के द्वारा सम्मानित होने वालों में छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, अंजुम आरा, परिषद सदस्य जगदीश प्रसाद, संजय दयाल, अमित शुक्ला, समाज सेवी और गायत्री मिष्ठान्न भण्डार के अशोक कुमार वैश्य,ममता वैश्य, विकास यादव, सुनील वैश्य, मदन वैश्य आदि को प्रमुख रूप से सम्मानित किया गया। इसके अलावा भगवान शंकर की महाआरती में 121 परिवार के सदस्यों ने विशेष रूप से भाग लिया। 56 भोग प्रसाद, ठंडाई, मिष्ठान्न और फल वितरण के बाद महाशिवरात्रि कार्यक्रमों का समापन किया गया।
![](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2021/01/3b72e194-9cab-41a1-9ac1-b92c1f4d5992.jpg)