लखनऊ- बीते रविवार को एक रईसजादे ने अपनी आई 20 कार से 15 लोगो को कुचल दिया था जिसमे पाँच लोगो की मौत हो गयी थी. इस रईसजादे की करतूत राजधानीवासी भूल भी नहीं पाए थे की सोमवार दोपहर को हजरतगंज के जापलिंग रोड पर एक रईसजादी की काले रंग की होंडा सिटी कार ने कोहराम मचा दिया.काले रंग की होंडा सिटी सवार महिला ने तकरीबन आधा दर्जन गाड़ियो को टक्कर मार कर सनसनी फैला दी.इस टक्कर मे एक बाइकसवार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको हजरतगंज स्थित सिविल अस्पताल मे भर्ती कराया गया.हादसे के बाद स्थानीय लोगो ने कार चालिका महिला व उसके एक पुरुष साथी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.कार चला रही महिला नशे मे धुत्त बताई जा रही है.हजरतगंज थानाध्यक्ष ने बताया की महिला व उसके साथी का मेडिकल कराया जा रहा है.
Check Also
चीन संबंध: पिघल रही रिश्तों पर जमी बर्फ
New Delhi, (शाश्वत तिवारी)। भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे ...