लखनऊ. समाजवादी पार्टी की गुटबंदी थमने का नाम नहीं ले रही है.इसी क्रम में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर उनकी लिखित शिकायत की है.सपा की अंदरूनी कलह और गुटबंदी का ही नतीजा है कि प्रदेश कार्यालय से लेकर कई जिलों के पदाधिकारी और सदस्य भी आमने-सामने आ गए है.इस बीच कई बार मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश से सुलह के संकेत दिए लेकिन अटकलें हर बार की तरह अपने अंजाम तक पहुंचने से पहले हो ढेर हो गई.आज़म खान के प्रयास भी दोनों पक्षों में समझौता करा पाने में असफल रहे.इससे निराश आज़म खान ने इस मसले को वक्त पर छोड़ते हुए यह कहकर प्रश्नों पर विराम लगाने का प्रयास किया कि समय के साथ ही सपा में भी सबकुछ सही हो जाएगा.
Tags arvind singh gop Beni prasad verma
Check Also
चीन संबंध: पिघल रही रिश्तों पर जमी बर्फ
New Delhi, (शाश्वत तिवारी)। भारत और चीन के बीच राजनयिक संबंधों के 75 वर्ष पूरे ...