Breaking News

बेनी ने चुनाव आयोग से की मंत्री गोप की शिकायत

लखनऊ. समाजवादी पार्टी की गुटबंदी थमने का नाम नहीं ले रही है.इसी क्रम में सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने ग्राम्य विकास मंत्री अरविंद सिंह गोप पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर उनकी लिखित शिकायत की है.सपा की अंदरूनी कलह और गुटबंदी का ही नतीजा है कि प्रदेश कार्यालय से लेकर कई जिलों के पदाधिकारी और सदस्य भी आमने-सामने आ गए है.इस बीच कई बार मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश से सुलह के संकेत दिए लेकिन अटकलें हर बार की तरह अपने अंजाम तक पहुंचने से पहले हो ढेर हो गई.आज़म खान के प्रयास भी दोनों पक्षों में समझौता करा पाने में असफल रहे.इससे निराश आज़म खान ने इस मसले को वक्त पर छोड़ते हुए यह कहकर प्रश्नों पर विराम लगाने का प्रयास किया कि समय के साथ ही सपा में भी सबकुछ सही हो जाएगा.

About Samar Saleel

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...