रायबरेली । शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित Saras Chauraha सारस चौराहा के पास एक अनिंयन्त्रित ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और स्कूटी में ही साथ बैठी महिला व एक बच्चा भी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
Saras Chauraha : चालक और ट्रक पुलिस के कब्ज़े में
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर घायलों को अस्पताल भेजा है। ट्रक चालक और ट्रक पुलिस के कब्ज़े में है। मृतका की पहचान जान्हवी पांडेय के रूप में हुई जो पड़रई में उच्चतर प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक में पद पर कार्यरत थी।
ये भी पढ़ें – Green card : अमेरिका कर रहा बदलाव की तैयारी
मौके पर मौजूद लोगों की माने तो एम्बुलेंस व पुलिस सूचना के बहुत देर बाद पहुंची। इस मामले पर क्षेत्राधिकारी नगर शेषमणि उपाध्याय ने बताया कि तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से महिला की मौत व दो के घायल होने की सूचना मिली है। घायलों की इलाज के लिए अस्पताल भेजकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
![रत्नेश मिश्रा](https://samarsaleel.com/wp-content/uploads/2018/06/IMG-20180622-WA0027-231x300.jpg)