लखनऊ। राम भक्त हनुमान गुणगान समिति के तत्वधान में आज श्री हनुमान चालीसा व श्री हनुमान नाष्टक अखण्ड पाठ का समापन पूरे विधि विधान से संपन्न किया गया। उक्त पाठ 18 जून से लगातार चल रहा था।
आपको बता दें कि समिति के तत्वधान में प्रति वर्ष ज्येष्ठ माह में राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी मंदिर से जोत लाकर पूरे एक महीने तक पाठ के आयोजन की परम्परा रही है। किन्तु इस बार कोरोना संकटकाल को देखते हुए यह पाठ 5 दिन तक सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक किया जा रहा था। इस पाठ का समापन आज (24 जून) हवन जोत विसर्जन व भंडारे के साथ संपन्न किया गया।
समिति के सचिव एडवोकेट राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस बार कोरोना संकटकाल होने के कारण राजस्थान में मेहंदीपुर बाला जी मंदिर के कपाट भी बंद थे। बावजूद इसके समिति के राकेश कुमार शर्मा एडवोकेट, अनुरुद्ध एडवोकेट, अजीत एडवोकेट व अभिषेक आदि भक्तों ने 18 जून को लखनऊ स्थित आलमबाग पकरी के वीर मुंडा हनुमान जी मंदिर से मत्था टेक राजस्थान के मेहंदीपुर बाला जी मंदिर पहुंचे।
मंदिर के कपाट बंद होने कारण मंदिर के द्वार पर स्थित हनुमान चालीसा व हरिनाम कीर्तन कर जोत प्रज्जवलित कर लखनऊ के आलमबाग पकरी वीर मुंडा हनुमान मंदिर लेकर आए। जहां विधवित मंत्रो द्वारा जोत स्थपित कर श्री हनुमान चालीसा पाठ प्रारंभ हुआ , जो प्रतिदिन सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक चल रहा था। श्री हनुमान चालीसा पाठ का विश्राम सुबह 10 बजे हुआ।
इसके बाद वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा पूजा अर्चना व हवन का कार्यक्रम हुआ। जिसमें समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, सचिव एडवोकेट राकेश कुमार शर्मा उनकी धर्म पत्नी विजय लक्ष्मी शर्मा, लालू भाई, संदीप कुमार शर्मा , अंकिता शर्मा , निकिता शर्मा, एडवोकेट अनिरूद्ध सिंह, एडवोकेट अजीत यादव , महावीर आदि सम्मिलित हुए। हवन कार्यक्रम के उपरान्त शहीद स्मारक पर स्थित गोमती तट पर पर ज्योति का विसर्जन किया गया। इसके उपरान्त भंडारे का कार्यक्रम हुआ। जिसमे सैकड़ों श्रद्धालु भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया।