छत्रपति संभाजीनगर: महाराष्ट्र के बीड़ जिले के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के मामले में उनके भाई धनंजय देशमुख ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि वाल्मीक कराड और अन्य आरोपियों की मदद करने वाले लोग बेखौफ घूम रहे हैं। धनंजय देशमुख का कहना है कि महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के करीबी सहयोगी कराड की एक ‘बी टीम’ बीड़ में अब भी सक्रिय है और उनकी मदद कर रही है। उन्होंने बताया कि उन्होंने जांच एजेंसियों को इन लोगों की जानकारी दी है।
पिछले साल अपहरण के बाद की गई संतोष देशमुख की हत्या
बता दें कि, 9 दिसंबर 2024 को संतोष देशमुख का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी। बताया जाता है कि उन्होंने बीड़ में एक ऊर्जा कंपनी से की जा रही जबरन वसूली को रोकने की कोशिश की थी, जिसके कारण उनकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस हत्याकांड में अब तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी कृष्णा अंधाले अब भी फरार है।
खुलेआम घूम रहे वाल्मीक कराड के सहयोगी- धनंजय देशमुख
वाल्मीक कराड को जबरन वसूली के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। वहीं धनंजय देशमुख ने आरोप लगाया कि बालाजी तांडले, संजय केदार और वैबसे ने कराड और अन्य आरोपियों की मदद की थी। उन्होंने कहा ‘जब भी मेरे भाई की हत्या के आरोपियों को कोर्ट में लाया जाता है, ये लोग वहां मौजूद रहते हैं। ये कराड की ‘बी टीम’ है’।