Breaking News

मिलावट खोरो के विरूद्ध धरपकड़ जारी रखें: डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देश पर सभी तहसीलों में मिलावट खोरो के विरूद्ध धरपकड़ जारी है। जिस पर उप जिलाधिकारी सदर शशांक त्रिपाठी व अभिहित अधिकारी एफएसडीए के नेतृत्व व खाद्य सचल दल के साथ होली के त्योहार पर मिलावती खाद्य पदार्थो के विरूद्ध प्रर्वर्तन कार्यवाही के दौरान खोयामण्डी में ओम प्रकाश के यहां खोया का नमूना लेकर देखा।

मिलावट करने वाले

वृन्दावन फूड प्लाजा, कुचरिया में सत्यम गुप्ता के यहां पनीर का नमूना लेकर देखा तथा उप जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी के निर्देश पर राजू सोनी के मकान पर बिक्री हेतु रखे गये खाद्य पदार्थ जो बन्द कमरे में पाये गये उन्हें नोटिस देते हुए कमरों को सीज कर दिया गया तथा भविष्य में खाद्य कारोबारकर्ता के सम्पर्क करने पर नमूना संग्रहक की कार्यवाही की जायेगी। मौके पर विभागीय अधिकारी नितिन कुमार, अरूण कुमार आदि सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

 

About Samar Saleel

Check Also

बड़े भाई की बीमारी से माैत…शव देख छोटे ने भी तोड़ दिया दम, एक साथ जली दो चिताएं; हर आंख हुई नम

मैनपुरी:  मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र के गांव नगला अखई में दो सगे भाइयों की ...