कानपुर देहात। शिक्षा, पर्यावरण एवं सामाजिक जागरूकता के लिए बच्चों पर सराहनीय कार्य कर रही सरस्वती शारदा विद्या मंदिर झींझक की प्रधानाचार्या अर्चना को कटनी मध्यप्रदेश में कटनी के नगर निगम कमिश्नर सत्येन्द्र सिंह धाकड़े,सीएमओ कटनी डाक्टर प्रदीप मुड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष रामरतन पायल पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव आदि ने समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया।
बताते चलें अर्चना के प्रयास से उक्त विद्यालय के बच्चों ने एकांकी में युवा कल्याण विभाग में राज्य स्तर,खेल में इसी विद्यालय की बालिका संगम और प्रांँजली ने खेल विभाग की स्पर्धा में राज्य स्तर पर,बोर्ड परीक्षा में हर्ष राठौर और हर्ष वर्धन ने जिला मेरिट में आकर गौरव बढ़ाया था।
इससे पूर्व भी अर्चना को बिहार की उप मुख्यमंत्री माननीय रेनु देवी से, नेपाल के राज्यपाल रत्नेश्वर कायस्थ से पर्यावरण योद्धा सम्मान , उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी व राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्त तत्कालीन शिक्षा राज्य मंत्री राज बहादुर पाल, जिलाधिकारी दिनेश चन्द्र सहित कई जिलाधिकारी, उप प्रभागीय वनाधिकारी सहित अनेक गणमान्य लोगों से सम्मानित हो चुकी हैं।
अर्चना ने पौधारोपण, जल बचाओ, वायु प्रदूषण, मृदा प्रदूषण, जैवविविधता,पर्यावरण दिवस,ओजोन परत संरक्षण, पक्षी दिवस, मांसाहार निषेध, टाइगर बचाओ, अविरल गंगा निर्मल गंगा, विद्यादान, हाँथ धुलाई, बेटी बचाओ, नारी सशक्तिकरण, मिशन शक्ति, आपदा प्रबंधन, अग्नि सुरक्षा, बाढ़, स्कूल चलो,पढ़े भारत बढे़ भारत, मतदाता जागरूकता, रानी लक्ष्मीबाई, भगत सिंह, विस्मिल, गांधी, अम्बेडकर जयंती, विभिन्न राष्ट्रीय दिवस, तितली बचाओ के जगरूकता कार्य आदि आयोजित किए। स्वच्छ भारत मिशन रैलियों, आपदा प्रबंधन के मास्टर ट्रेनर के रूप जनजागरूकता के सराहनीय कार्यों में पिछले दस वर्षों से संलग्न हैं।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर