Breaking News

एक्‍ट्रेस जैकलीन हैं दुनिया की सबसे सेक्‍सी वूमेन

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज इन दिनों चर्चा में छाई हैं। हाल ही में FHM इंडिया मैगजीन में वह काफी हॉट लुक में दिखी हैं। जैकलीन को खूब पसंद भी किया गया। ऐसे में मैगजीन अब उन्‍हें दुनिया की सबसे सेक्‍सी महिला मान रही हैं। वहीं मैगजीन के अलावा जैकलीन अब तक इन गानों से भी कुछ ऐसा प्रूव भी कर चुकी हैं। जिन गानों में उनका सेक्‍सी व हॉट लुक दर्शकों के दिल को छू गया था…

किक:
फिल्‍म किक में भी जैकलीन काफी हॉट लुक में थीं। इसमें में सलमान खान के साथ गाने जुम्‍मे की रात में..वह एक अलग अवतार में दिखी थीं।

ढिशूम:
फिल्‍म ढिशूम में जैकलीन फर्नाडीज अब्राहम और वरुण धवन के साथ दिखी थीं। इसमें भी उनका लुक गाने सौ तरह के…में काफी हॉट था।

मर्डर 2:
फिल्‍म मर्डर 2 का गाना दिल संभल जा जरा…में जैकलीन फर्नाडीज की अदाओं ने दर्शकों के दिल को छू लिया था। इसमें इनके साथ इमरान हाशमी थे।

रेस 2:
फिल्‍म रेस 2 के गाने लत लग गई…में जैकलीन फर्नाडीज के साथ अभिनेता सैफ अली खान के साथ काफी हॉट लुक में दिखी थीं।

About Samar Saleel

Check Also

क्या ‘सनम तेरी कसम 2’ में वापसी करेंगी मावरा हुसैन? पाकिस्तानी अभिनेत्री ने तोड़ी चुप्पी

साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ (Sanam Teri Kasam) री-रिलीज के बाद ...