Breaking News

Baby Bump Flaunt करती नजर आई एक्ट्रेस काजल अग्रवाल, प्रेगनेंसी के अनुभव को किया साझा

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मश्हूर अभिनेत्री काजल अग्रवाल हाल ही में एक बच्चे को जन्म दिया है.अपनी प्रेगनेंसी के अनुभव को अभिनेत्री आए दिन सोशल मीडिया पर साझा करती रहती हैं. काजल ने अपने प्रेग्नेंसी पीरियड को खूब एंजॉय किया है.

वो हमेशा से ही अपने होने वाले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड रहती थीं. वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आती थीं. वहीं, अब काजल अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है.

उन्होंने अपने प्रेगनेंसी के अनुभव को सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए बताया कि बेशक यह उनके लिए आसान नहीं था- 3 रातों की नींद हराम, सुबह-सुबह खून बहना, कुंडी और डकार लेना सीखना, पेट दर्द और खिंची हुई त्वचा, जमे हुए पैड, स्तन पंप, अनिश्चितता इन सबके बावजूद लगातार चिंता अलग.

काजल की ओर से यह खूबसूरत पोस्ट हर उस मां के लिए है जो अपने प्रेगनेंसी का अनुभव कर रही है और इस दुनिया में अपने आने वाले बच्चे को महसूस कर रही हैं. काजल अग्रवाल के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

About News Room lko

Check Also

स्पीलबर्ग की ‘जॉज’ पर बन रही है डॉक्यूमेंट्री, जियो के शार्क फेस्ट 2025 में ‘जॉज @50’ का होगा प्रीमियर

हॉलीवुड के महान निर्देशक स्टीवन स्पीलबर्ग की फिल्म ‘जॉज’ 20 जून 1975 में रिलीज हुई ...