Breaking News

शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, ये रहा महान शेयरों का हाल

अमेरिका-चीन व्यापार समझौते को लेकर वैश्विक स्तर पर उत्साह से घरेलू शेयर बाजार सोमवार को शुरुआती कारोबार में बढ़त के साथ खुले। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 20.39 अंक यानी 0.05 प्रतिशत बढ़कर 41,030.10 अंक पर चल रहा है।

सुबह के कारोबार में एक समय सेंसेक्स 175 अंक बढ़कर 41,185.03 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 7.50 अंक यानी 0.06 प्रतिशत बढ़कर 12,094.20 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में कोटक बैंक में सर्वाधिक 2.01 प्रतिशत की तेजी रही।

एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, टीसीएस, बजाज ऑटो और भारतीय स्टेट बैंक भी तेजी में चल रही थीँ। वहीं, दूसरी ओर सन फार्मा, येस बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक गिरावट में चल रहे थे। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, एफपीआई ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 115.70 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 384.92 करोड़ रुपये के शेयरों के शुद्ध लिवाल रहे।

About News Room lko

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...