Breaking News

पुरानी कार खरीदने से पहले ठीक जानकारी कर ले प्राप्त तभी खरीदे पुरानी कर

आजकल ऑटो सेक्टर में मंडी का दौर चल रहा हैपिछले 10 महीने से ऑटो सेक्टर मंदी की गिरफ्त में है. कार कंपनियों ने इ मंदी से बचने के लिए जो डिस्काउंट इस बार दिए हैं वो इससे पहले कभी नहीं दिए. लेकिन ऑटो सेक्टर में मंदी के बीच इन दिनों पुरानी कारों की मांग बढ़ रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक OLX पर पुरानी कारो के खरीदार 20 से 30 वर्ष की आयु के लोग ज्यादा है. ये वही लोग हैं वो पहले बार अपने कार खरीदते हैं. इस समय देश में पुरानी कारों का मार्केट 44 लाख यूनिट्स का है जोकि 2023 तक बढ़कर 66 लाख यूनिट्स तक रहने का अनुमान है. लेकिन पुरानी कार खरीदने में जोखिम भी है. अगर ठीक जानकारी न हो तो सस्ती कार कभी कभी बहुत महंगी पड़ती है. इसलिए यहां आपको आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे खास टिप्स जिनको जानने के बाद आप एक अच्छी सेकंड हैंड कार खरीद सकेंगे.

ध्यान देने वाली बात ये है कीसबसे पहले आपको अपना बजट तय करना होगा कि आपको कितनी तक की कार लेनी है. बजट ऐसा रखें कि आप पर ज्यादा बोझ न पड़ें. अगर कर्ज़ लेकर पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो कर्ज़ इतना ज्यादा नहीं लेना कि बाद में सस्ती कार की EMI आपको महंगी पड़े  उस पर लगने वाली ब्याज दर भी सिरदर्द लगे.

कार खरीदने के पहले उसके पार्ट्स चेक कर ले साथ हीपुरानी कार लेने से पहले आपको यह भी फाइनल करना होगा कि किस कंपनी की कार  कौन सा मॉडल लेना है. अगर यह आपने तय कर लिया तो कार खरीदने का लगभग आधा कार्य तो समझो आपका हो गया. फिर जो कार अपने फाइनल की है उसे सर्च करें. उस कार के सर्विस रिकॉर्ड को चेक करे  कार मैकेनिक को दिखाए जब आप इन सब से संतुष्ट हो जाए तब कार खरीद सकते है.

About News Room lko

Check Also

PNB ने ITBP के साथ किया MOU पर हस्ताक्षर

लखनऊ। देश के अग्रणी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक, पंजाब नैशनल बैंक (PNB) के महाप्रबंधक एसपी ...