Breaking News

अदाणी समूह की कंपनियों को सेबी से मिला कारण बताओ नोटिस, कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी

अदाणी समूह की छह कंपनियों को सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। यह नोटिस इन कंपनियों को रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन में कथित उल्लंघन और लिस्टिंग के नियमों में उल्लंघन के कारण जारी किया गया है। यह जानकारी समूह ने खुद स्टॉक एक्सचेंजों को नियामकीय सूचना में दी है।

अदाणी एंटरप्राइजेज ने 31 मार्च को समाप्त तिमाही के दौरान दो कारण बताओ नोटिस मिलने के बारे में बताया है। दूसरी ओर, समूह की अन्य कंपनियों अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अदाणी पावर, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस, अदाणी विल्मार और अदाणी टोटल गैस ने भी सेबी की ओर से हालिया पूछताछ के बारे में स्टॉक एक्सचेंजों को बताया।

हालांकि कंपनियों ने कहा है कि कानूनी सलाह के अनुसार सेबी की इस नोटिस से उनके कारोबार पर बहुत मामूली असर पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स में अदाणी एंटरप्राइजेज के ऑडिटर्स के हवाले से कहा गया है कि वे फिलहाल इस मामले में कोई भी टिप्पणी नहीं कर सकते।

About News Desk (P)

Check Also

गल्फ़ लैंड प्रॉपर्टी डेवलपर्स ने टोनिनो लेम्बोर्गिनी ग्रुप के साथ दुबई में नए लक्जरी आवासों की घोषणा की

दुबई/संयुक्त अरब अमीरात। गल्फ़ लैंड प्रॉपर्टी डेवलपर्स (Gulf Land Property Developers) ने हाल ही में ...