Breaking News

पुलिस ने मात्र 48 घण्टें में बरामद की चोरी गयी कार, 2 शातिर चोर गिरफ्तार

इटावा। एसएसपी आकाश तोमर के कुशल निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मात्र 48 घण्टें में चोरी की गयी स्कोर्पियो कार बरामद कर ली है, इसके साथ ही 2 शातिर वाहन चोरों को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया है।

घटनाक्रमानुसार कल सुबह थाना कोतवाली पर मनुराज राठौर पुत्र श्याम सिंह राठौर निवासी कटरा पुर्दल खॉ ने लिखित सूचना दी कि उनकी स्कोर्पियों गाडी संख्या यूपी 75एबी0191 को 5 मार्च की रात्रि के समय घर के बाहर सडक पर खडी थी जिसे कुछ अज्ञात चोरो ने चोरी कर ली है।

थाना पुलिस ने कोतवाली पर मामला दर्ज कर उक्त गाडी चोरी की घटना के खुलासे के लिए जुट गई।आज मुखबिर ने थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि कल चोरी की गयी सफेद रंग की स्कार्पियो कार बाइस ख्वाजा रोड पर कब्रिस्तान के पास दीवार के पास खडी है, जिसमे कुछ व्यक्ति भी बैठे है एवं उस गाडी को लेकर भिंड जाने की फिराक में है।

इस सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची तो पुलिस टीम को एक सफेद रंग की स्कोर्पियो गाडी खडी हुयी दिखाई दी जिसमें कुछ व्यक्ति बैठे आपस में बातचीत कर रहे थे। पुलिस टीम को अपनी ओर आता हुया देख कर गाडी सवार युवको ने गाडी को लेकर भागने का प्रयास किया जिन्हे पुलिस टीम ने पीछा करते हुए घेराबंदी कर कब्रिस्तान के गेट के पास से पकड लिया।तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 2 चाकू एवं गाड़ी खोलने के औजार बरामद हुए।

पुलिस की पूछताछ में अभियुक्तो ने बताया कि उक्त गाडी को हमने कल कटरा पुर्दिल खॉ से चुराया है।पुलिस ने दोनों गिरफ्तार वाहन चोरों पर कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है।

रिपोर्ट-अनुज प्रताप सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सरकारी जमीन पर से हटाया गया अवैध कब्जा, 20 करोड़ की संपत्ति मुक्त

लखनऊ। नगर निगम लखनऊ (Municipal Corporation Lucknow) द्वारा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त (Government Land ...