Breaking News

करोड़ों की McLaren Gt मिलने के बाद कार्तिक आर्यन ने कर डाली भूषण कुमार से ऐसी डिमांड

‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में ‘भूल भुलैया 2’ के डायरेक्टर भूषण कुमार ने उन पर खूब प्यार लुटाया और फिल्म की सक्सेस की वजह से अपने हीरो यानी कार्तिक को एक चमचमाती और भारत की पहली मैकलारेन जीटी, एक लक्जरी स्पोर्ट्स कार गिफ्ट किया। इसके बाद ऐक्टर ने अपने अनोखे कैप्शन के जरिए उनसे अगली बार प्राइवेट जेट की मांग की है।

 उन्होंने लिखा, ‘चाइनीज खाने के लिए नई टेबल गिफ्ट मिल गई। मेहंदी का फल मीठा होता है सुना था..इतना बड़ा होगा नहीं पता था। इंडियाज फर्स्ट मैकलारेन जीटी। अगला गिफ्ट प्राइवेट जेट सर।’फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में कार्तिक आर्यन एक फ्रॉड साइकिक की भूमिका में नजर आए हैं।
इसमें उनके साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और तब्बू भी लीड रोल में हैं।  जिसमें विद्या बालन और अमीषा पटेल भी प्रमुख भूमिकाओं में थीं। दूसरी फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। इस बीच, कार्तिक अगली बार फिल्म ‘शहजादा’ में कृति सेनन के साथ दिखाई देंगे।

About News Room lko

Check Also

कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण से लेकर चाहत खन्ना तक, 5 अभिनेत्रिययां जो मालकिन हैं मिलियन डॉलर कंपनियों की

भारतीय मनोरंजन उद्योग में हमने हाल ही में कुछ शानदार महिला उद्यमियों को देखा है ...