Breaking News

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए श्रध्दालुओं की संख्या बढ़ी

प्राण प्रतिष्ठा के बाद रामलला के दर्शन के लिए श्रध्दालुओं की संख्या बढ़ी

अयोध्या। राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद अनुमान लगाया जा रहा था कि श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। बढोत्तरी तो काफी हुई। लोगों का जो अंदाजा था। उससे ज्यादा श्रदालु दर्शन करने आ रहे हैं। रामनगरी आस्था के शिखर का आलिंगन कर चहक रही है। लोग अनुमान लगा रहे थे।

तेल कोल्हू में फंसकर किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

राम मंदिर के निर्माण और रामलला के विग्रह की प्रतिष्ठा के बाद यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या तीन से पांच गुना तक बढ़ जाएगी, किंतु गत दस दिनों में श्रध्दालुओं में बढ़ोतरी हुई। कि यह संख्या उससे काफी अधिक है।

अविवि की परास्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न, परीक्षा में 4477 परीक्षार्थी हुए शामिल

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से रामलला के दर्शनार्थियों की अनुमानित संख्या 20 से 25 लाख के करीब पार जा पहुंची है। प्रतिदिन औसतन दो लाख से अधिक लोग दर्शन कर रहे हैं। जबकि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह संख्या 20- 25 हजार थी।विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालु रामलला के दर्शन के लिए प्रतिदिन आ रहे हैं। प्रशासन ने दर्शनार्थियों के लिए चाक चौबंद व्यवस्था किया है।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस में दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग चैम्पियनशिप प्रारम्भ

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल राजाजीपुरम द्वितीय कैम्पस के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय इण्टर-स्कूल रोलर स्केटिंग ...