अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एनईपी परास्नातक प्रथम व तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार को सकुशल सम्पन्न हुई। वही एनईपी स्नातक परीक्षा 14 फरवरी को सम्पन्न होगी। विश्वविद्यालय व सम्बद्ध महाविद्यालयों के द्वितीय एवं तृतीय पाली की परीक्षा में 4477 परीक्षार्थी शामिल रहे। जिनमें 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इनमें 2662 छात्र व 1815 छात्राएं रही।
यूसीसी लागू होने के बाद क्या हो सकते हैं प्रावधान, जानें ड्राफ्ट रिपोर्ट की खास बातें
परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि इस परीक्षा में 4477 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 58 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं विश्वविद्यालय की एनईपी परास्नातक प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर की शांतिपूर्ण ढ़ग से सम्पन्न हो गई है। स्नातक एनईपी सेमेस्टर की परीक्षा 14 फरवरी को सम्पन्न होगी। इस परीक्षा के द्वितीय पाली में 540 व तृतीय पाली में 3937 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। जिनमें क्रमशः 14 व 44 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह