Breaking News

सलमान खान के बाद अब इस एक्टर के साथ अपनी अगली फिल्म में नजर आएँगे Shehnaaz Gill

बिग बॉस फेम शहनाज गिल के चाहने वाले उनके बॉलीवुड डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान की आगामी फिल्म कभी ईद कभी दिवाली से अपना फिल्मी सफर शुरु करने वाली हैं।वह मुंबई के मशहूर महबूब स्टूडियो पहुंची हुई नजर आईं।

इस दौरान हमेशा की तरह उनका स्टाइल स्टेटमेंट बेहतरीन था। जी हाँ, वह एक शानदार पिंक ड्रेस में खूबसूरत लग रही थीं।शहनाज इस समय फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है लेकिन फिर भी वह सोशल मीडिया पर अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं।

शहनाज ने कहा कि, ‘वो संजू बाबा (Sanjay Dutt) संग अमरीका जाने वाली हैं।’ तब से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर आएंगी।शहनाज गिल को दूसरी फिल्म भी मिल गई है और दूसरी फिल्म में वह संजय दत्त के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर सकती हैं।

शहनाज गिल और संजय दत्त को महबूब स्टूडियो के बाहर एक साथ स्पॉट किया गया। तभी से इन खबरों ने जोर पकड़ लिया है इसी के साथ एक्ट्रेस का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह खुद फैंस को एक गुड न्यूज सुनाती दिख रही हैं।

About News Room lko

Check Also

मल्लिका शेरावत ने ‘बिग बॉस 18’ में किया सलमान खान के गाल पर किस, बोलीं- ‘आप मेरी आंखों में…’

टीवी रिएलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ को प्रशंसक काफी पसंद करते हैं। इस शो में ...