बागपत । खेकड़ा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे ईपीई पर रविवार की सुबह घने कोहरे के बीच दो दर्जन से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। इस दुर्घटना में करीब 35 लोग घायल हो गए। दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बागपत और हरियाणा के अस्पतालों में भर्ती कराया है। बाद में क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया गया।
देश के सबसे हाईटेक ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर रफ्तार के कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं। रविवार सुबह घने कोहरे के कारण हरियाणा की तरफ से आ रहे वाहन यमुना पुल के पास टकरा गए। अभी वाहनों का टकराया रुका नहीं था कि गाजियाबाद की तरफ से आ रहे चालक ने ट्रक की गति कम की, तभी पीछे से आ रहे पांच वाहन एक के बाद एक कर भिड़ गए। चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने घायलों को कार से बाहर निकाला।
Check Also
सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई, 12 करोड़ आंकी गई कीमत
Lucknow। मंडलायुक्त और नगर निगम लखनऊ के नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ...