Breaking News

केंद्र के बाद अब यूपी सरकार देगी कर्मचारियों को भत्ता का तोहफा

केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत देते हुए मंहगाई भत्ता और महंगाई राहत के भुगतान को बढ़ा दिया है. अब खबर है कि केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद योगी सरकार भी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के डीए और डीआर को बढ़ा सकती है.

वहीं प्रदेश सरकार से डीए की बढ़ोत्तरी को लेकर उत्तर प्रदेश सचिवालय चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी संघ के महामंत्री मोहम्मद अख्तर सिद्धिकी ने अनुरोध किया है. सिद्धिकी ने राज्य सरकार से डीए देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अनुरोध किया है कि वह भी महंगाई भत्ते को बढ़ाने की घोषणा करें.

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सचिवालय संघ अध्यक्ष यादवेंद्र मिश्र ने कहा केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए 11 प्रतिशत डीए और डीए को बढ़ा दिया है. प्रदेश सरकार भी महंगाई भत्ते की रोकी गई किश्तों का भुगतान एकमुश्त करने संबंध अपने वादे को पूरा करे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

कॉलोनाइजर ने सिंचाई विभाग की टीम को बनाया बंधक, जूतों से पीटा; अवैध पुलिया ढहाने के दौरान वारदात

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रजवाहा पर अवैध पुलिया ढहाने गए सिंचाई विभाग के ...