Breaking News

बनारस पहुंचे पीएम मोदी, 1475 करोड़ की विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शिलान्यास

पीएम नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच चुके हैं. सात सालों में पीएम का यह 27वां वाराणसी दौरा है. पीएम फिलहाल काशी के लोगों को संबोधित कर रहे हैं. काशी के लोगों को वह 1475 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे हैं. अपने संसदीय क्षेत्र में पीएम का करीब 5 से 6 घंटे रुकने का कार्यक्रम है. दोपहर को वह सिगरा इलाके में जापान के सहयोग से बने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर  का उद्घाटन करेंगे.

ये है PM मोदी का पूरा शेड्यूल

पीएम दोपहर को करीब सवा दो बजे रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे.  11.05 बजे वह IIT, BHU के एडीवी ग्राउंड में होंगे. उसके बाद 12.20 बजे वह एडीवी ग्राउंड से बीएचयू MCH विंग के लिए रवाना होंगे. 12.30 बजे पाीएम एमसीएच विंग, क्षेत्रीय नेत्र संस्थान का उदघाटन और निरीक्षण करेंगे. इस दौरान उसका एक संवाद भी होगा.

1.35 बजे पीएम मोदी बीएचयू एमसीएच विंग से बीएचयू हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. 1.45 बजे वह बीएचयू हेलीपैड से संस्कृत विवि हेलीपैड के लिए उड़ान करेंगे. उसके बाद 1.55 बजे पीएम मोदी संस्कृत विवि हेलीपैड पर उतरेंगे और रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर के लिए रवाना होंगे. 2.10 बजे वह रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहुंचकर उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

About Aditya Jaiswal

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...