Breaking News

मनाली में बादल फटने की घटना के बाद प्रशासन ने जारी किया अलर्ट, आपदा में कई वाहनों को नुकसान

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू की ऊझी घाटी से लेकर लाहौल में भारी बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।मनाली में पलचन सेरी नाले के ऊपर बादल फटा जिसके बाद  तेज बारिश हुई। भारी बारिश के कारण ब्यास नदी का जल स्‍तर इतना बढ़ गया कि नदी किनारे के स्थित घरों में पानी घुस गया।

मनाली के पलचान के पास सेरी नाला में देर रात करीब 3:00 बजे बादल फटने की घटना सामने आई है।ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने से सोलंग गांव के लिए बनाया गया लकड़ी का पुल बह गया है।पहाड़ों पर इस समय बारिश के रूप में आफत बरस रही है।

चारों तरह से प्राकृतिक आपदा की खबरें आ रही हैं। उत्तराखंज, कश्मीर और हिमाचल जैसी जगहों पर बादल फट रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बादल फटने के कारण नदिया उफान मारने लगीं।

बादल फटने की घटना के बाद किसी के हताहत होने की सूचना तो नहीं हैं लेकिन प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से बाढ़ के कारण उफनाती नदी से दूर रहने को कहा है। मालूम हो रात भर हुई भारी बारिश के बाद मनाली के वशिष्ठ चौक का पानी में डूब गया।

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...