Breaking News

रणवीर अल्लाहबादिया और समय रैना के विवादास्पद कमेंट्स के बाद ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ के उस एपिसोड को हटाना पड़ा, मचा हंगामा

 

 शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में गेस्ट बनकर गए थे। शो में ही उन्होंने एक आपत्तिजनक सवाल किया था। वीडियो वायरल होने के बाद उनकी आलोचना होने लगी। मामला इतना बढ़ गया कि उनके खिलाफ शिकायत और एफआईआर तक दर्ज कराई गई, जिसके बाद यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए माफी मांगी और अपनी गलती को स्विकार करते हुए कहा कि शो में जाना एक गलत फैसला था। इसके साथ ही रणवीर अल्लाहबादिया ने गुजारिश की थी कि इस एपिसोड से उनका कमेंट हटा दिया जाए। लगातार हो रही कार्रवाइयों को देखते हुए और रणवीर अल्लाहबादिया की गुजारिश के मद्दे नजर इस एपिसोड को अब यूट्यूब से डिलीट कर दिया गया है।

 

हटाया गया एपिसोड

इंडियाज गॉट लेटेंट के विवादित एपिसोड को अब यूट्यूब से हटा दिया गया है। इस कॉन्टेंट को अलग से इंडियाज गॉट लेटेंट के मोबाइल एप्लीकेशन पर भी अपलोड किया जाता है, लेकिन एप्लीकेशन में भी अब उसे वीडियो को एक्सेस नहीं किया जा सकता। NHRC ने यूट्यूब को वीडियो हटाने का निर्देश दिया था। बता दें, मुंबई कमिश्नर के पास और महाराष्ट्र महिला आयोग में शो में कथित रूप से अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। न केवल रणवीर अल्लाहबादिया बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा और कॉमेडियन समय रैना का भी नाम इसमें शामिल था। इस मामले पर असम के सीएम हिमंता बिस्वा शर्मा ने भी ट्वीट किया है और बताया कि इस मामले में गुवाहाटी पुलिस ने भी एफआईआर दर्ज की है।

AI समिट में भागीदारी से लेकर इंडियन कॉन्सुलेट के उद्घाटन तक, जानिए क्यों खास है PM मोदी का फ्रांस दौरा?

रणवीर ने कही थी ये बातें

वहीं रणवीर अल्लाहबादिया ने एक्स पर माफी मांगने के लिए एक लंबा वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में उन्होंने कहा, ‘मेरी टिप्पणी सिर्फ अनुचित नहीं थी, यह मजेदार भी नहीं थी। कॉमेडी मेरी खासियत नहीं है, मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल इस तरह करना चाहता हूं, जाहिर है! मैं इसका इस्तेमाल इस तरह नहीं करना चाहता। मैं जो कुछ भी हुआ उसके पीछे कोई संदर्भ, औचित्य या तर्क नहीं देने जा रहा हूं, मैं सिर्फ माफी मांगने आया हूं। मेरी व्यक्तिगत रूप से निर्णय लेने की क्षमता में कमी थी। यह मेरी तरफ से ठीक नहीं था। पॉडकास्ट को सभी उम्र के लोग देखते हैं और मैं उस व्यक्ति होने की जिम्मेदारी को हल्के में नहीं लेना चाहता हूं। परिवार आखिरी चीज है जिसका मैं अनादर करना चाहता हूं। इस प्लेटफॉर्म का बेहतर इस्तेमाल करने की जरूरत है, यही इस पूरे अनुभव से मेरी सीख रही है। मैं बस बेहतर होने का वादा करता हूं। मैंने वीडियो के निर्माताओं से असंवेदनशील हिस्से हटाने के लिए भी कहा है और अंत में मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मुझे खेद है। मुझे उम्मीद है कि आप एक इंसान के तौर पर मुझे माफ कर देंगे।

About reporter

Check Also

karan johar के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं लक्ष्मी मांचू

मनोरंजन डेस्क। अभिनेत्री लक्ष्मी मांचू (Lakshmi Manchu) भारतीय मनोरंजन उद्योग (Indian Entertainment Industry) में सबसे ...