Breaking News

यूपी चुनाव में मिली करारी हार के बाद क्या आज योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगी अखिलेश-जयंत की जोड़ी ?

आज योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे. इसके लिए भव्य तरीके से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. योगी आदित्यनाथ आज शाम 4 बजे लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दूसरी बार प्रदेश के सीएम के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे.

योगी आदित्यनाथ को गुरुवार को एक बार फिर सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.  पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव और उनके सहयोगी राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के जयंत चौधरी ने समारोह में शामिल नहीं होने की घोषणा की है.

शुक्रवार को होने वाले योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के सवाल पर कहा कि रालोद मुखिया ने कहा, “उन्हें अभी निमंत्रण नहीं मिला है. अगर निमंत्रण मिलेगा भी तो मैं नहीं जाऊंगा. अब ऐसे समारोह में पहले जैसी बात नहीं रह गई है.”

सूत्रों की मानें तो योगी सरकार में एक बार फिर से केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है. इसके अलावा महेंद्र सिंह और असीम अरूण का भी मंत्री बनना तय माना जा रहा है.

About News Room lko

Check Also

सपा सामाजिक एकता को तोड़ने का कर रही प्रयास- मयंक त्रिवेदी

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल (Rashtriya Lok Dal) उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी मयंक त्रिवेदी (Mayank Trivedi) ...