Breaking News

कोरोना अपडेट: देश में कोरोना के नए मामलों में देखने को मिली गिरावट, 24 घंटों में आए सिर्फ 1685 नए केस

देश में जानलेवा कोरोना वायरस महामारी के नए मामलों में आज गिरावट दर्ज की गई है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1685 नए केस सामने आए हैं और 83 लोगों की मौत  हो गई.  देश में अबतक कोरोना के 4 करोड़ 30 लाख 16 हजार 372 मामले सामने आ चुके हैं. जानिए देश में कोरोना की ताजा स्थिति क्या है.

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक,  अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 21 हजार 530 हो गई है. वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 16 हजार 755 हो गई है.

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों  की 182 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी हैं. जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 182 करोड़ 55 लाख 75 हजार 126 डोज़ दी जा चुकी हैं.

कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,22,62,588) एहतियाती टीके लगाए गए हैं. देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ .

 

About News Room lko

Check Also

कुकी विधायकों ने की पूरे राज्य में AFSPA लगाने की मांग, कहा- लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए जरूरी

इंफाल। मणिपुर में कुकी विधायकों ने पूरे राज्य में अफस्पा लगाने की मांग की है। ...