Breaking News

मंदिर खुलने बाद सुबह और शाम आरती जारी, उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़… लग रही कतार

संभल:  संभल में वर्षों बाद मंदिरों के कपाट खुलने की जानकारी के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। खग्गू सराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर और सरायतरीन के मोहल्ला कछवायन स्थित राधा कृष्ण मंदिर पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने दर्शन करने के साथ ही पूजा की और प्रसाद वितरण किया।

खग्गू सराय स्थित शिव मंदिर 1978 के दंगों के बाद बंद हो गया था। अब पुलिस प्रशासन के सहयोग से इस मंदिर के कपाट खोले गए हैं। इस मंदिर की देखभाल रस्तोगी समाज के लोग करते थे। 1978 में हुए दंगों के बाद रस्तोगी समाज के लोग इस इलाके से पलायन कर गए। इसलिए मंदिर की देखभाल नहीं हो सकी।

मुस्लिम आबादी के बीच मंदिर होने के कारण पूजा पाठ भी बंद कर दिया था। अब सुरक्षा के लिए लिए पुलिसकर्मी तैनात हैं और सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। वहीं दूसरी ओर सरायतरीन के मोहल्ला कछवायन में स्थित राधा कृष्ण मंदिर को भी 32 वर्ष बाद सैनी समाज के लोगों ने खोला है।

इस मंदिर में भी 1992 के दंगों के बाद नियमित पूजा पाठ नहीं की गई। इस मंदिर पर भी दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग रही है।

चंदौसी में मिली 150 साल पुरानी बावड़ी में दिखी सुरंग, चार कमरे भी मिले
चंदौसी के मुस्लिम बहुल मोहल्ला लक्ष्मणगंज में बांकेबिहारी मंदिर के बाद कुछ ही दूरी पर खाली प्लाॅट में दबी मिली 150 पुरानी बावड़ी की तलाश में दूसरे दिन रविवार को खोदाई शुरू की गई। अब तक हुई खोदाई में बावड़ी में चार कमरे निकले हैं। बावड़ी में सुरंग जैसा भी रास्ता है। अधिकारियों का कहना है कि बावड़ी की खुदाई सोमवार को जारी रहेगी।

About News Desk (P)

Check Also

रालोद का बड़ा एक्शन, राष्ट्रीय प्रवक्ता व प्रदेश प्रवक्ताओं को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित

बागपत:  राष्ट्रीय लोक दल यानी रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने स्वर्गीय दादा चौधरी चरण ...