Breaking News

अधिवक्ता के घर नेक्शन काटने पहुंची टीम के साथ मारपीट, पुलिस तक पहुंचा मामला

वाराणसी:  वाराणसी जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के ओंकालेश्वर इलाके में सोमवार की दोपहर में बिजली विभाग के एसडीओ के साथ एक युवक ने मारपीट किया। मामले की सूचना पाकर आदमपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और खुद को वकील बताने वाले युवक को पकड़ कर थाने ले गई। युवक के समर्थन में इलाके के लोग भी आदमपुर थाने पहुंच गए। इधर, मैदागिन विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों को जब साथी कर्मचारियों और एसडीओ के साथ मारपीट की जानकारी हुई तो 10-15 की संख्या में बिजली कर्मी भी आदमपुर थाने पहुंचे गए। दोपहर 3:45 बजे तक दोनों पक्षों से आए लोगों की भीड़ आदमपुर थाने पर लगी रही।

यह है मामला
मैदागिन विद्युत उपकेंद्र के एसडीओ अनिल कुमार शुक्ला साथी कर्मचारियों के साथ आदमपुर क्षेत्र के ओंकारेश्वर इलाके में बिजली चेकिंग और बकाएदारों का कनेक्शन काट रहे थे। इस दौरान बिजली विभाग की टीम ओंकालेश्वर इलाके में रहने वाले अधिवक्ता अमीर उर्फ नीलू के घर पहुंची। बिजली का बिल बकाया होने पर एसडीओ अनिल कुमार शुक्ला ने विद्युत कनेक्शन काटने की बात कही। जिस पर नीलू से विवाद होने लगा। आरोप है कि इस दौरान एसडीओ समेत अन्य बिजली कर्मियों के साथ घर के लोगों ने मारपीट की। जिस पर बिजली विभाग के कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।

वकील का आरोप एसडीओ ने किया हमला
ओंकालेश्वर निवासी अधिवक्ता आमीर उर्फ नीलू ने बताया कि बिजली विभाग के लोग बिना मतलब उसके घर का कनेक्शन काट रहे थे। जब उसने एसडीओ से कनेक्शन काटने के बाबत पेपर दिखाने की बात कही तो बिजलीकर्मी मिल कर उसे मारने पीटने लगे। यह घटना उसके घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है।

About News Desk (P)

Check Also

नववर्ष 2025 आगरा को मिलेंगी ये 11 बड़ी सौगात, बदलेंगे नजारें…रहने वाले भी करेंगे गर्व

आगरा:  नववर्ष 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। ऐसे में एक तरफ 2024 ...