Breaking News

पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन आखिर किस टीम की होगी जीत, जानिये यहां

कोलकाता के ईडन गार्डेंस पर भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है, परन्तु पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन क्या होगा ये किसी को नहीं पता. मैच के पहले दिन बांग्लादेश की टीम ने टॉस जरूर जीता, परन्तु पहला दिन भारतीय टीम के नाम रहा. उसी पहले दिन की लय को बरकरार रखने के लिए भारतीय टीम कुछ ही देर में मैदान पर उतरेगी. हिंदुस्तान 174/3 से आगे खेलेगा.

ये था मैच के पहले दिन का हाल

ऐतिहासिक पिंक बॉल टेस्ट मैच में बांग्लादेश टीम के कैप्टन मोमिनुल हक ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, परन्तु इशांत शर्मा  बाकी भारतीय तेज गेंदबाजी के आगे बांग्लादेशी टाइगर्स 106 रन बनाकर ढेर हो गए. बांग्लादेश टीम के 9 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाए. इसके अलावा, हिंदुस्तान की ओर से इशांत शर्मा को गुलाबी गेंद से पांच विकेट मिले, हालांकि उमेश यादव को 3  मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले.

एक तरफ, भारतीय टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 46 ओवर में 3 विकेट खोकर 174 रन बना लिए. इस तरह हिंदुस्तान के पास 68 रन की बढ़त हो गई. हाल ही में, कैप्टन विराट कोहली 59  उप कैप्टन अजिंक्य रहाणे 23 रन बनाकर क्रीज पर उपस्थित हैं. दूसरी तरफ, चेतेश्वर पुजारा 55, रोहित शर्मा 21  मयंक अग्रवाल 14 रन बनाकर आउट हो गए हैं. बल्लेबाजी के लिए अभी रिद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा  आर अश्विन जैसे बल्लेबाजों को आना है.

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...