लखनऊ। विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इसके तहत पोस्टर प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग आदि विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
इसके अलावा संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया। इसका संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बीबी यादव ने किया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता डॉ. उषा देवी और डॉ ममता भटनागर थीं। डॉ. उषा ने लैंगिक हिंसा के मुद्दों और इसे रोकने के उपायों पर बात की। डॉ. भटनागर ने महिला स्वास्थ्य के मुद्दों पर विस्तार से बताया।संगोष्ठी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
डॉ. अमित वर्धन, डॉ. ममता बाजपेयी, डॉ. मनीष श्रीवास्तव, डॉ. आलोक भारद्वाज, डॉ. हनीफ, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. कौटिल्य, डॉ. जितेंद्र कुमार, डॉ. संजय यादव आदि शिक्षक उपस्थित थे। शहादत हुसैन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।